मोतिहारी, नवम्बर 11 -- केसरिया, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज मंगलवार को वोट डाला जाएगा। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतदान कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को केसरिया उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ रवाना किया गया। आरओ सह डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री के साथ सम्बंधित बूथ पर भेजा गया। 18 मतदान कर्मी बिना किसी सूचना के डिस्पैच सेंटर से अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल 307 बूथ पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतदान कराने को लेकर 1400 से अधिक मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। इन बूथों पर 260421 मतदाता वोट डालेंगे। इन मतदान केंद्रों को 34 सेक्टर में बांटा गया है जिसके लिए 1...