मेरठ, जुलाई 16 -- कांवड़ यात्रा के चलते हाईवे केसरियां रंग में रंगने लगा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। भगवान शिव के जयकारों से हाईवे गूंज रहा है। मंगलवार को हाईवे पर कांवड़ियों के गुजरने का सिलसिला जारी रहा। हर-हर महादेव जैसे जयकारों और भगवान शिव के भजनों की गूंज रही। कांवड़ सेवा शिविर में बड़ी संख्या में शिवभक्त नजर आए। गंगाजल ला रहे छोट बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा है। पैरों के छाले भी उनके उत्साह को कम नहीं कर पा रहे है। पल्लवपुरम कांवड़ सेवा शिविर में आराम कर रहे छोटे कांवडिए से बात की तो वह पूरे जोश के साथ बोला दिल्ली जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। पांव में पड़े छाले को लेकर पूछा तो छोटा कांवड़ियां बोला बोल बम का नारा उनके हर घाव पर मरहम का काम कर रहा है। अपने माता-पिता के सा...