मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- केसरिया। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान की ओर से कर्मवीर गांधी पुस्तकालय सभागार में भव्य वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित अतिथियों और वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। समारोह के दौरान समाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले व क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी वयोवृद्ध केशव प्रसाद जायसवाल तथा होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...