मोतिहारी, सितम्बर 9 -- केसरिया। निज संवाददाता। केसरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के खोरा गांव में बोलेरो की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना सोमवार की है। मृतक की पहचान खोरा गांव के 60 वर्षीय धर्मदेव सिंह के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि धर्मदेव सिंह साइकिल से किसी कार्य से खोरा गांव जा रहे थे। इसी बीच बोलेरो गाड़ी ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अब तक थाने में आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो ...