मोतिहारी, नवम्बर 4 -- केसरिया, निज संवाददाता। केसरिया थाना क्षेत्र के भगवतिया गांव के वार्ड संख्या 8 की 70 वर्षीय महिला ज्ञान्ति देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मृतका का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। घटना सोमवार की देर शाम की है। सूचना पाकर चकिया डीएसपी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि ज्ञान्ति के पति ब्रह्मदेव सिंह की मौत करीब 10 वर्ष पूर्व हो गई थी। वहीं इनके पुत्र व परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहते हैं। ज्ञान्ति घर पर अकेले रहती थी। अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस हत्यारे व हत्या के कारण की जांच की जांच में जुट गई है। पुष्टि करते हुए चकिया डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि...