मोतिहारी, फरवरी 22 -- तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव में दूसरे दिन शुक्रवार की शाम हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया।कवि सम्मलेन में देश के नामी गरिमा कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर से आए कवि दिनेश बावरा ने किया। डॉक्टर तिष्या श्री ने मां शारदे तेरी कृपा से गीत , कविता ,छंद है को गाकर कवि सम्मेलन की शुरुआत की। मुंबई से आए रोहित शर्मा ने तुमको मिल सकता है हमसे कोई बेहतर ,हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर... को प्रस्तुत कर युवाओं से खूब ताली बजवाया। उनकी कविता थका नहीं है राज्य कभी ये कभी न हिम्मत हारी है, तभी तो दुनिया कहती है बिहारी सब पर भारी है... ,कविता पाठ कर बिहार के मान को बढ़ाया।उनकी अगली कविता कौन घूमता है अब गली मुहल्ले में इश्क अब डिजिटल हो गया है...। इस कविता पाठ से उन्होंने युवाओं को गुदगुदाया।संजीव मुकेश ने ...