मोतिहारी, फरवरी 12 -- केसरिया। निज संवाददाता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल केसरिया थाना के डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार पांडेय की मंगलवार की देर शाम मौत हो गई है। मोतिहारी में इलाजरत पंकज को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। जिन्हें पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई। वे सिसवा खरार निवासी लक्ष्मी पांडेय के पुत्र थे। उन्हें दो अबोध बच्चे हैं। इधर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई रामशरण पासवान, एसआई अनिता कुमारी, एसआई बादशाह चौहान, एसआई ओम पाल, एसआई अंजू कुमारी, परितोष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि सोमवार की संध्या पंकज थाने का काम निपटा कर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच लचका पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए ।जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।ग्रामीणों के सहयोग स...