प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। केसरवानी शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष दरबारी लाल केसरी की देहांत के बाद मुट्ठीगंज गंगाराम व्यायामशाला में आयोजित शांति पाठ हवन में केसरवानी और वैश्य समाज के लोगों ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और हवन पूजा पाठ करके उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी ने बताया कि दरबारी लाल केसरी ने अपने पूरे जीवन काल में केसरवानी वैश्य समाज के सेवा में तत्पर रहे। वह केसरवानी शिक्षा समिति के अध्यक्ष सहित समाज के विभिन्न पदों पर आसीन रहे। वृद्ध होने के बाद भी उनकी सामाजिक गतिविधियां युवाओं को प्रेरणा देती रही है। आज हम युवाओं को उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प ले...