भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केसरवानी वैश्य सभा की बैठक रविवार को बसंतपुर स्थित एक निजी आवास पर अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभा की नई कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया गया। सभा के सचिव अजय केसरी ने बताया कि संरक्षक के रूप में महेश कुमार केसरी, डॉ. मनोज कुमार राम, डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. सत्यदीप गुप्ता और सलाहकार के रूप में राजकुमार केसरी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। बैठक में डॉ. शुभम लाल, मनीष केसरी, शरद केसरी, अवध किशोर केसरी, आलोक केसरी, पूनम केसरी, दिव्या केसरी, कृष्ण मुरारी केसरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...