प्रयागराज, अगस्त 10 -- केसरवानी वैश्य सभा बहादुरगंज की ओर से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केसरवानी वैश्य सभा की ओर से 18 मई को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में दान देने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर नवगठित कार्यकारिणी ने दायित्व संभाला। कमेटी में लक्ष्मीकांत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद बृजेन्द्र प्रसाद, सतीश केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी, मिश्रीलाल केसरवानी, सुनील केसरवानी, पार्षद नीरज गुप्ता, विवेक केसरवानी, बैद्यनाथ केसरवानी, जयप्रकाश, राकेश केसरवानी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता समेत 12 पदाधिकारी चुने गए। नए पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई। अध्यक्षता रामजी केसरवानी ने की। इस मौके पर नंदी ने कहा कि केसरवानी वैश्य सभा के बनने वाले नए धर्मशाला के निर्माण में स...