मुंगेर, जुलाई 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी वार्ड संख्या 12 निवासी राजकिशोर केशरी उर्फ मंटू केशरी को शामिल किया गया है। राजकिशोर केशरी बिहार प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। समाज में उनके योगदान और नेतृत्व क्षमता को देख कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। इनके मनोनयन से हवेली खड़गपुर के केशरवानी समाज में खुशी की लहर है। हवेली खड़गपुर केशरवानी समाज के अध्यक्ष अमन केशरी ने कहा कि केशरवानी समाज के उत्थान के लिए एकजुटता आवश्यक है। इनका मनोनयन अपनी नई भूमिका में समाज के लिए अहम योगदान देंगे। इसके अलावा नगर सचिव अशोक केशरी, कोषाध्यक्ष रोहित केशरी, अरुण केशरी, रामनाथ केशरी, मनोज केशरी, राजेश केशरी, अ...