रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला केसरवानी वैश्य समाज की ओर से रविवार को धुर्वा जगन्नाथपुर मंदिर स्थित निलाद्री धर्मशाला में आदर्श सामूहिक विवाह एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आदर्श सामूहिक विवाह के बाद नवविवाहित को आशीर्वाद में उपहार दिए गए। वहीं, 70 वर्षीय बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह सांसद संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि सांसद महुआ माजी, राज्य सभा सदस्य प्रो आदित्य प्रसाद साहू, विधायक नवीन जायसवाल सहित प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में बिहार-झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों से हजारों केसरवानी वैश्य सभा के लोग शामिल हुए। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। योग्य का...