हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड केसरवानी वैश्य सभा की ओर से शनिवार को निजी बैंक्वेट हॉल में केसरवानी मिलन समारोह एवं खेल महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। महर्षि कश्यप ऋषि की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर, नींबू दौड़ और रस्साकशी में दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग में कबड्डी और रस्साकशी का रोमांच छाया रहा, वहीं बच्चों ने म्यूजिकल चेयर जैसी गतिविधियों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। खेलों के रेफरी मीनाक्षी केसरवानी, चेतना केसरवानी, शालिनी और बबिता रहीं। शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में समाज की महिलाओं ने फेस्टिवल थीम पर रैंप वॉक और डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। राजमणि ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्र...