आदित्यपुर, फरवरी 17 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम के नीचे छोर पर रिसॉर्ट व केसरगाड़िया के पास आइलैंड पर इको कॉटेज बनाने का विचार है। जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। यह बातें पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को चांडिल डैम में कही। उनके साथ विधायक सविता महतो भी मौजूद थीं। मंत्री ने कहा चांडिल डैम लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इसलिए यहां सुविधा बढ़ाने की जरूरत है। इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसडीओ विकास राय, सीओ अमित श्रीवास्तव, चारूचांद किस्कू, काबलु महतो, नारायण गोप, श्यामल मार्डी, सरदीप नायक, राहुल वर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान मंत्री ने बोटिंग किया तथा चांडिल डैम से सटे गांव डिमूडीह, बोराबिंदा, केशरगड़िया का निरीक्षण। चांडिल डैम को पर्यटन हब बनाने की मांग : चांडिल बोध मत्सयजीवी स्वावलंबी सहकारी समित...