गया, मई 10 -- मां तारा नगरी केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की 2587 वीं जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर है। बैशाख पूर्णिमा का दिन बौद्ध धर्मालंबियों के लिए विशेष महत्व का दिन होता है, इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण हुआ था। इस विशेष दिन को बौद्ध धर्म में त्रिविध जयंती भी कहा जाता है। आगामी 12 मई को बुद्ध जयंती है। सैकड़ों वर्षों से केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा खुले आकाश के नीचे उपेक्षित है। इस गांव में बौद्ध धर्म से जुड़े कई साक्ष्य है, लेकिन सरकार की नजरों से ओझल है। इतिहासकारों के अनुसार भगवान गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण के उपरांत उनके परम अनुयायी महाकश्यप के नेतृत्व में बौद्ध धर्म की पहली सभा का आयोजन केसपा ग्राम में हुआ था। प्राचीन काल से यह गांव हिंदू एवं बौद्ध धर्मालंबियों की ...