गया, जुलाई 17 -- मोरहर नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने से सोलहदाम तटबंध कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया। तटबंध टूटने के कारण पानी आस पास के खेतों में तेजी से फैल गया, जिससे मां तारा नगरी केसपा सहित कई गांवों में धान की रोपाई को भारी नुकसान पहुंचा है। मानसून के मौसम में सोलहदाम तटबंध टूटने का एक लंबा इतिहास रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तटबंध की मरम्मत एवं मजबूतीकरण कार्य समय पर नहीं किया गया, जिसकी वजह से यह नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर तटबंध पूर्व से जर्जर स्थिति में था, फिर भी प्रशासन की ओर से इसकी अनदेखी की गई। निमसर में भी नदी का तटबंध टूट गया है। तटबंध टूटने से निमसर से सिकड़िया जाने वाली कच्ची सड़क भी बंद हो गई है। खेत जलमग्न हो गया है। निमसर सूर्यगेट के पास तटबंध टूटा है। निसमर बाधार की खेत पानी में डूब गई है। कांग्रेस के पू...