बक्सर, सितम्बर 27 -- नावानगर। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर केसठ गांव में छापेमारी कर मनीष कुमार के घर से एक अवैध देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष कुमार नामक युवक अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में उसके घर से बाहर के देशी पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...