मुंगेर, मार्च 2 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर के केशोपुर में करीब 21 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इस जमीन बिहार सरकार मुंगेर विश्वविद्याल के भवन का निर्माण करा सकती है। यह बातें जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा विधायक प्रतिनियुक्त किए गए साईं शंकर ने डीएम अवनीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर दी है। उन्होंने डीएम सहित बिहार के शिक्षा मंत्री एवं जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार को भी पत्र भेजा है। विधायक ने भी इस मांग पर विचार करते हुए बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजकर अनुशंसा की है। साईं शंकर ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आसपास विश्वविद्यालय बने इसके लिए उपयुक्त 20 एकड़ जमीन चिन्हित किए जाने का प्रयास अब भी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...