आरा, मई 2 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर केशोपुर पुल के समीप बीते गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे दुकानों में घुस गया। इस कारण तीन दुकानें क्षतिग्रस्त होने के साथ इसमें रखे हजारों रुपये मूल्य के सामान दबकर बर्बाद हो गये। घटना के दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। बड़हरा पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर पहुंच दुकानदारों के बचे सामानों की रखवाली और ट्रक की निगरानी हेतु दो चौकीदारों को तैनात किया गया। दुर्घटना में चंद्रशेखर सिंह की होम्योपैथी दवा दुकान, हरिदास ठाकुर का सैलून और मो खलील की खैनी दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। इनकी दुकानें क्षतिग्रस्त होने से इनके रोजी-रोटी के ऊपर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर पीड़ित दुकानदार काफी...