मुंगेर, नवम्बर 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर की जलापूर्ति योजना बेशक, 11 वार्डों तक नहीं पहुंची, लेकिन जहां पहुंची है, वहां मेंटनेंस का घोर अभाव है। केशोपुर जलमीनार से पानी आपूर्ति व्यवस्था की प्याइंटर चाबी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे करीब 2 हजार घरों तक पानी सप्लाई बंद हो गया है। इधर, शनिवार की रात्रि में नप कर्मचारी जब चाबी मरम्मत की कोशिश की, तो नाकाम हो गए। इसी तरह सदर फांड़ी के पास की वलीपुर रोड की जलापूर्ति आपूर्ति की चाबी भी क्षतिग्रस्त है। इधर, मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि जमालपुर की जलापूर्ति योजना में पानी सप्लाई सुचारू रूप से हो, इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में नगर परिषद जमालपुर के एक्जीक्यूटिव विजयशील गौतम, एई विवेक कुमार सहित बुडको, विभाग मुंगेर के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल है। ताक...