बेगुसराय, जनवरी 31 -- बीहट। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केशावे में दो शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से गुरूवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। विगत 31 दिसंबर को अवकाश ग्रहण करने वाले प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तथा 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण करने वाली सहायक शिक्षिका रामरेखा कुमारी को अंगवस्त्रम देकर विदाई दी गई। मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय की नीशु कुमारी तथा स्कूली छात्राओं के द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया। मौके पर एचएम चन्द्रशेखर कुमार, पीटीईसी विष्णुपुर की प्राचार्य डा. निरूपमा भारती, व्याख्याता मधुरिमा मेहता, द्वारिकालाल, मुखिया गोपाल कुमार सिंह, एसआई गणेश शंकर, किसानश्री राजनारायण सिंह, शिक्षक ब्रजेश कुमार आदि थे। विदाई समारोह में मौजूद अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर में संकुल कक्ष तथा साइकिल स...