बेगुसराय, जुलाई 16 -- बरौनी। बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के रेल प्रतिनिधि केशव शांडिल्य ने बुधवार को रेल प्रतिनिधि पद से स्वेच्छा से त्यागपत्र दे दिया। हाजीपुर महाप्रबंधक को लिखित त्यागपत्र देकर उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें महत्वपूर्ण जेडआरयूसीसी का सदस्य नामित किया था। लेकिन वे स्वेच्छा से इस दायित्व से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भी इसकी स्वीकृति ले ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...