चतरा, मई 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पत्थलगड्डा में मंगलवार को दिवंगत समाजसेवी सह बरवाडीह निवासी केशव राम दांगी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर सिमरिया विधायक उज्जवल दास, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, मुखिया, पूर्व मुखिया, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिन्होंने बारी- बारी से दिवंगत समाजसेवी केशव राम दांगी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का सामूहिक मौन रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व केशव राम दांगी के बड़े पुत्र सह समाजसेवी महेंद्र कुमार दांगी ने अपने पिता के चित्र का विधिवत पूजा अर्चना के बाद माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। मौके पर मौजूद सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने कहा कि दिवंगत समाजसेवी केशव राम दांगी बहुत ही सरल स्वभाव ...