बुलंदशहर, अगस्त 28 -- ककोड़। केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम मनाया गया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रबंधक जगदीश प्रसाद ढोंडियाल कोषाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि गणेशजी मूषक (चूहा) पर सवार होते हैं, जो इच्छाओं और अहंकार पर नियंत्रण का प्रतीक है। उनका धैर्य और शांतचित्त रहने का स्वभाव जीवन में सफलता की कुंजी है।माता-पिता के प्रति उनका प्रेम हमें अपने बड़ों का आदर करने की सीख देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...