बुलंदशहर, अगस्त 12 -- केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया। गया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि हर घर तिरंगा 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक तीन स्टेज में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। छात्रों द्वारा तिरंगा को हाथ में लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा हर घर तिरंगा के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रबंधक जगदीश प्रसाद ढोंडियाल, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सह व्यवस्थापक कालीचरण ने देश भक्ति के लिए किए गए कार्यक्रमों के लिए सभी स्वयं सेवकों की सरहाना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...