नई दिल्ली, जून 30 -- जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने अपना शिकंजा मजबूत किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 418 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम अपनी पहली पारी में 251 रन ही बना सकी। मेजबान टीम को इतने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ने निभाई जिन्होंने तीन विकेट चटकाए, इन तीन विकेट के साथ उन्होंने इतिहास भी रचा। वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह जब-जब रहे टेस्ट मैच से बाहर, तब-तब कैसा रहा टीम इंडिया हाल? जानिए जी हां, साउथ अफ्रीका के लिए इससे पहले 8 गेंदबाजों ने 200 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं, मगर वह ...