लखनऊ, नवम्बर 18 -- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा नेतृत्व ने बिहार में एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। केशव को पार्टी की ओर से बिहार में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। उनके साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को पत्र जारी कर भाजपा संसदीय बोर्ड के इस फैसले की जानकारी दी। भाजपा ने बिहार में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी थी जबकि केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी की ओर से वहां सह चुनाव प्रभारी बनाया गया था। वे चुनाव के दौरान लगातार वहां डेरा डाले रहे। हालिया चुनाव में बिहार में भाजपा ने शानदार चुनावी सफलता ...