रांची, जून 16 -- रांची, संवाददाता। केशव कृपा छाया फाउंडेशन के द्वारा एक बच्ची की आंख का इलाज करवाया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि बच्ची जन्म से ही एक आंख से दुष्टिहीन है, जिस कारण उसकी आंख की के नसों में भी कई प्रकार की समस्या हो रही थी। इसके बाद उन्होंने बच्ची के आंखों की जांच भी कराई। डॉक्टर की परामर्श के बाद उन्होंने बच्ची के लिए विशेष कृत्रिम आंख बनवाया। आंख लगने के बाद बच्ची काफी खुश है। मीरा ने कहा कि बच्ची की खुशी देखकर मन को भी संतोष मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...