लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश भर के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) ने अपनी विभिन्न समस्याओं व संगठनात्मक एकता के लिए एआरपी एसोसिएशन का गठन कर लिया है। नवगठित एसोसिएशन की बुधवार को राजधानी लखनऊ में हुई पहली बैठक में देवरिया के केशव प्रताप शाही को प्रदेश अध्यक्ष एवं सहारनपुर से प्रवीण चौधरी को प्रदेश महामंत्री चुना गया। लखनऊ के सर्वेश कुमार गौतम को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं मोहम्मद रियाज को प्रदेश प्रवक्ता चुना गया। वहीं पुष्पेंद्र कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शरद राय एवं संजय कुमार को संगठन मंत्री तथा पूनम सिंह, शिल्पा शुक्ला, रजनीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार एवं ज्ञानेश्वर पाठक को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अंभोज कुमार और विनीत कुमार को संयुक्त मंत्री तथा सगीर अहमद व संजय बाजपेयी को प्रदेश प्रवक्ता चुना गया जबकि पवन कुमार...