लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी पर स्वागत किया है। केशव ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि शुभांशु का शुभ आगमन। उन्होंने लिखा कि अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के शुभ आगमन पर हृदय से स्वागत एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। केशव मौर्य ने लिखा कि आपकी यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...