प्रयागराज, जुलाई 12 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज रसूलाबाद में शनिवार को छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। केशव पांडेय छात्र सांसद और अंजलि रैकवार कन्या भारती की प्रधानमंत्री और रुद्रांश मिश्र शिशु भारती के अध्यक्ष चुने गए। प्रणव शुक्ल, राजेश्वरी कुंवर, शारदा झा उपप्रधानमंत्री और श्रद्धा धुरिया उपाध्यक्ष चुनी गईं। प्रांजल सिंह, आराध्या पांडेय को सेनापति तथा शांभवी तिवारी को मंत्री चुना गया। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय में मुख्य स्थायी अधिवक्ता शीतल प्रसाद गौड़ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय में अपर शासकीय अधिवक्ता घनश्याम रहे और अध्यक्षता ऑडिट विभाग से अवकाश प्राप्त सहायक निदेशक केडी श्रीवास्तव ने की। प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रस्ताविकी छात्र संसद प्रमुख आच...