गाज़ियाबाद, अगस्त 27 -- गाजियाबाद। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी को गाजियाबाद कमिश्नरेट का एडिशनल सीपी बनाया गया है। शासन ने बुधवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। तबादला सूची के मुताबिक झांसी रेंज के डीआईजी रहे केशव कुमार चौधरी को गाजियाबाद कमिश्नरेट का नया एडिशनल सीपी बनाकर भेजा गया है। जबकि गाजियाबाद की एडिशनल सीपी 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना को पीएसी मेरठ सेक्टर का डीआईजी बनाया गया है। मूलरूप से दरभंगा बिहार के रहने वाले केशव कुमार चौधरी कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं और उनकी गिनती मेहनती व ईमानदार अधिकारियों में की जाती है। उनकी गाजियाबाद में तैनाती होने के बाद कार्यक्षेत्र को लेकर पुलिस विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...