लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रहा है। बिहार चुनाव से पूर्व उन्हें वर्ष 2019 में भी महाराष्ट्र चुनाव का सह-प्रभारी बनाया गया था। इस बार भाजपा ने बिहार में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी थी जबकि केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी की ओर से वहां सह चुनाव प्रभारी बनाया गया था। वे चुनाव के दौरान लगातार वहां डेरा डाले रहे। हालिया चुनाव में बिहार में भाजपा ने शानदार चुनावी सफलता हासिल की है। यह पहला मौका है, जब भगवा दल राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है। 20 नवंबर को बिहार में नई सरकार का गठन होना है। इससे पहले पार्टी नेतृत्व की ओर से केशव को केंद्रीय पर्यवेक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा ह...