बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं। बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य की भतीजी की शादी समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित पदाधिकारी, मंत्री, सांसद-विधायकों का आगमन हुआ तो दिनभर अफसर वीआईपी को संभालते नजर आये। बुधवार को बदायूं शहर वीआईपी और वीवीआईपी से भरा रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शादी समारोह में आशीर्वाद देने अलापुर रोड पर स्थित पूनम लॉन पहुंचे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप भी शामिल हुए। वन राज्यमंत्री डॉ. अरूण सक्सेना एवं गन्ना मंत्री संजय गंगवार के साथ सांसद-विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने यहां पहुंचेकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

हिं...