गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित मोहन मिकिंस ग्राउंड पर चल रहे रतन सिंह बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार के मैच में आरपी सिंह क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। आरपी सिंह क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए। इसके जवाब में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब की टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 252 रन ही बना सकी। 121 रन की पारी खेलने के लिए केशव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...