गिरडीह, दिसम्बर 30 -- सरिया, प्रतिनिधि। सोमवार को सरिया के केशवारी मैदान से केशवारी चौक तक भाकपा माले द्वारा मार्च निकाल कर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल ने कहा कि कॉ. महेंद्र सिंह ने जनता के हक और अधिकार के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। 16 जनवरी को बगोदर में शहादत दिवस को सफल बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्य कमेटी सदस्य पवन महतो ने कहा कि शहादत दिवस को सफल बनाने का असली मतलब पार्टी को सांगठनिक रूप से मजबूत करना है, तभी शहीदों की कुर्बानी का सही अर्थ होगा। आरवाईए राष्ट्रीय परिषद सदस्य सोनू पांडेय ने कहा कि केशवारी चौक पर बाबा साहब की स्मृति स्थापित करने के रविदास महासभा के निर्णय के साथ आरवाईए मजबूती से खड़ी है। शहादत दिवस पर संकल्प लेकर बाबा साहब के अपमान के खिल...