गिरडीह, दिसम्बर 29 -- सरिया। सरिया के केशवारी में स्व वाजपेयी की जयंती से उठे विवाद में भाजपा, माले के बाद अब झामुमो ने भी इंट्री ले ली है। रविवार को झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल ने विवादित स्थल पहुंचकर पूरे मामले को समझा। उन्होंने इस मामले पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि एक तो जिस स्थल को विवादित बताकर इतना बड़ा बवाल हो रहा है वहां न ही स्व वाजपेयी की न ही आंबेडकर की प्रतिमा लगनी चाहिए क्योंकि यह स्थल मुख्य मार्ग पर है। प्रतिमा स्थापना के बाद यह सड़क संकीर्ण हो जाएगी जिससे आनेवाले दिनों में आवागमन में भारी समस्या उत्पन्न करेगी। इसके बावजूद अगर लोग प्रतिमा लगाने पर आमादा है तो उन्हें केरल हाईकोर्ट के उस आदेश या सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ख्याल करते हुए आगे बढना चाहिए जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी सावर्जनिक स्थल पर प्रतिमा लगा...