गिरडीह, अगस्त 20 -- सरिया, प्रतिनिधि। भाकपा माले और केशवारी मुखिया प्रतिनिधि मनोहर यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से केशवारी चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग प्रमुखता से की गई।ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस चौक पर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती रही है। ऐसे में यह स्थल सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बन गया है। प्रतिमा की स्थापना से क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा से जुड़े लोग इसी स्थान पर अवैध अतिक्रमण कर गोलंबर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो ग्रामीणों की भावनाओं के खिलाफ और गैर-कानूनी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस पर शीघ्र रोक नहीं ल...