जौनपुर, दिसम्बर 23 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे के केशवपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इस क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनना जरूरी हो गया है। जौनपुर औड़िहार रेल लाइन पहले छोटी लाइन रही। बाद में बड़ी लाइन हुई तो ट्रेनें कुछ बढ़ गईं। अब डबल लाइन हो जाने से यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही मालगाड़ी भी आने जाने लगी है। ऐसे में गेट बार बार बंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। लोग काफी परेशान हो जाते हैं। एम्बुलेंस व स्कूली वाहनों के साथ ही आम लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन, रेलवे विभाग के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए केशवपुर रेलवे...