बस्ती, सितम्बर 10 -- विक्रमजोत। परसरामपुर थानाक्षेत्र के हाइवे स्थित केशवपुर गांव में मंगलवार की बीती रात ड्रोन दिखने ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। केशवपुर, माचां, बढौरा, रिक्खीपुर रीवा तथा छावनी क्षेत्र में खतमसराय गौरियानैन, बाघानाला सहित दर्जनों गांवों में चोरी की घटनाओं को देखते हुए काफी संख्या ग्रामीण अपने घरों की छतों पर रतजगा करते नजर आए। वहीं केशवपुर गांव में बहुत कम ऊंचाई पर ड्रोन व उसकी लाइट देख युवकों ने उसे पत्थर मार कर गिराने का प्रयास किया पर विफल रहे। केशवपुर गांव के प्रेमचंद मिश्रा, बड़ौदा गांव निवासी विजय पांडेय, माचा गांव के रघुनायक शुक्ल सहित अन्य लोगों ने परसरामपुर पुलिस को जानकारी देकर बताया कि ड्रोन गोंडा जनपद की सीमा और नदी क्षेत्र की तरफ से आते हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि लोग अफवाह पर ...