रिषिकेष, जून 25 -- 15 वर्ष पूर्व केशवपुरी में बनी सड़क जर्जर स्थिति में है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद भी स्थित जस की तस बनी हुई है। केशवपुरी-राजीव नगर वार्ड नंबर 11 में लगभग 70 मीटर सड़क ग्राम पंचायत के समय में 15 साल पहले बनी थी। स्थानीय निवासी कई बार सड़क और नाली बनवाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तक बनी हुई है। स्थानीय निवासी गुलाब चंद ने बताया कि सड़क नहीं बनने से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, जिससे समस्या से दो-चार होना पड़ता है I जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। स्थानीय निवासी शांति देवी ने बताया कि इस सड़क को देखने के लिए विधायक, सांसद और पालिका अध्यक्ष आते हैं और आश्वासन भी देते हैं। इसके बावजूद कुछ नहीं किया जा रहा है। यह सिलसिला कई साल...