कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के डब्ल्यू ब्लॉक, केशवनगर बाबूराम स्कूल के पीछे बसी अवैध बस्ती को खाली कराने के लिए केडीए अफसरों की टीम भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को देरशाम पहुंची। प्रवर्तन टीम को देख बस्तियों की भीड़ बाहर निकल आई। केडीए ने मुहाने पर बसे एक अवैध झोपड़े को ढहा दिया। बाकी लगभग 79 अवैध बस्तियों के वासियों को नोटिस दे रिसीविंग ली। सभी को अवैध झोपड़े खाली करने का पांच दिनों का अल्टीमेटम देकर टीम लौट गई। केडीए की जमीन पर विभागीय अफसरों की चूक के चलते बाबूराम स्कूल के पीछे खाली जमीन पर दस साल में पूरी बस्ती आबाद हो गई। बस्ती में करीब दो हजार की आबादी रहती है। अधिकतर झोपड़ों में बिजली सप्लाई के लिए तार भी पड़े है। कई झोपड़ों के कोने में टॉयलेट भी अस्थायी लोगों ने बना रखे हैं। केडीए प्रवर्तन टीम ने सभी को...