लखनऊ, अक्टूबर 19 -- अयोध्या में रविवार को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं दिखाई दिए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा भी निरस्त हो गया। इसको लेकर चर्चा का विषय बन गया। चर्चा है कि दोनों डिप्टी सीएम ने इस कार्यक्रम से इस बार दूरी बना ली है। वहीं इस बार राज्यपाल आनंदीबेन भी नजर नहीं आईं। राज्यपाल और दोनों उप मुख्यमंत्रियों का अयोध्या जाने का कार्यक्रम पहले जारी किया गया था, लेकिन अचानक निरस्त कर दिया गया, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव द्वारा रविवार को अयोध्या के डीएम व एसएसपी को पत्र भेजकर कहा कि वहां जाने का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणोंवश निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा भी अचानक अयोध्य...