धनबाद, जुलाई 5 -- कतरास, प्रतिनिधि बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की एकेडब्लूएमसी कोलियरी में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना के समीप केशलपुर मुंडा धौड़ा में शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई। इससे गोफ बन गया। भू-धंसान की चपेट आने से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। गनीमत थी कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। सभी घर के बाहर खड़े थे, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दरार पड़ते ही अन्य घरों के लोगों ने भी दहशत में भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन घर के अंदर रखे सामान बर्बाद हो गए। भू-धंसान की चपेट में माधव यादव, गुड्डू यादव, दिलीप यादव, राजेश यादव, तीतो देवी के घर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार माधव यादव पत्नी तेतरी देवी घर के बाहर खाना खा रहे थे। इसी बीच दिन के लगभग 11 बजे अचानक...