धनबाद, फरवरी 21 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल एरिया चार के केशलपुर हॉस्पिटल के पीछे चल रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ सीआईएसएफ ने गुरूवार को कार्रवाई की। बता दें कि यहां लंबे समय से अवैध मुंहाना बनाकर कोयला की चोरी की जा रही थी। सीआईएसएफ ने छापेमारी के बाद यहां बने मुंहाना को डोजरिंग कर बंद कर दिया। इस कार्रवाई के बाद कोयला के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप व्याप्त हो गया है। सीआईएसएफ ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से खोले गए मुंहानों के जरिए कोयला चोरी की जा रही थी। बताया जाता है कि कि कोयला धंधेबाजों के द्वारा यहां से चोरी किए गए कोयला को रात के अंधेरे में वाहनों पर लोड कर गंतव्य स्थानों पर भेज दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...