धनबाद, सितम्बर 15 -- केशलपुर मुंडा धौड़ा भूधसान के बाद विस्थापित हुए 52 परिवारों की तर्ज पर प्रभावित कुम्हार बस्ती के 154 परिवार ने पुनर्वास की मांग को लेकर सोमवार को बंद पड़े अम्बे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पैच के समीप प्रदर्शन किया। बारिश के बीच महिलाएं, पुरुष और बच्चे छाता लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए और प्रबंधन के दोहरे रवैये के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि 30 जून को रामकनाली ओपी परिसर में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन ने आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो वे रामकनाली कोलियरी कार्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना देंगे। ग्रामीण बंटी कुम्हार ने बताया कि पहले भी 5 फरवरी और 17 जुलाई को प्रशासन और बीसीसीएल के उच्...