धनबाद, जुलाई 1 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के एकेडब्लूएमसी में मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना के समीप स्थित केशलपुर के कुम्हार पट्टी में हॉल रास्ता (रोड) बनाने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पुनर्वास की मांग को लेकर विरोध जताए जाने के बाद सोमवार को रामकनाली ओपी परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में प्रबंधन ने निर्णय लिया कि कुम्हार बस्ती के 50 घरों को पहले पुनर्वास किया जाएगा। इसके बाद बाकी बचे लोगों को भी धीरे धीरे पुनर्वास कर दिया जाएगा। जिस पर ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि हमलोग अन्यत्र बसने के लिये तैयार है। लेकिन प्रबंधन हमलोगों को सुरक्षित जगह पर पुर्नवास करें। जब तक पुर्नवास नहीं किया जाएगा तब तक वे लोग नहीं हटेगें। कहा कि कुम्हार बस्ती में जमीन की मिट्टी से सामग्री बनाकर बेचने पर उनलोगों का पेट चलता ह...