धनबाद, जनवरी 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। केशलपुर कुम्हार बस्ती से प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने शुक्रवार से जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रबंधन की टीम द्वारा सलानपुर बस्ती के पास स्थित पुराने बंद साइडिंग क्षेत्र में खाली पड़े जमीन पर बसाने को लेकर कार्य प्रारंभ किया गया। बताया गया कि स्थल के एक हिस्से में पानी जमा होने के कारण भारी मशीन की सहायता से मिट्टी भराई कर समतलीकरण कराया जा रहा है। साथ ही झाड़ियों और जंगली पौधों को हटाकर पूरे क्षेत्र की सफाई की जा रही है। इस स्थान पर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित रूप से बसाने की योजना है, जो पचगढ़ी बाजार के भी समीप है। गौरतलब है कि इससे पहले रामकनाली क्षेत्र में 154 परिवारों के पुनर्वास की योजना बनाई गई थी, लेकिन वहां स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों की सहमति नहीं बन पा...