धनबाद, नवम्बर 22 -- कतरास, प्रतिनिधि। एकेडब्लूएमसी प्रबंधन ने केशलपुर कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। शुक्रवार को प्रबंधन की टीम ने दो स्थानों-रामकनाली कोलियरी के बंद चार नंबर भूमिगत खदान के पास 40 और सलानपुर हीरक कैंप के समीप 30 परिवारों को बसाने के लिए जमीन चिह्नित की। टीम ने पहले भूमि की मापी की और फिर पुनर्वासित किए जाने वाले परिवारों के लिए उपयुक्त जगहों का चयन किया। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव ने बताया कि कुम्हार बस्ती के आसपास लगातार भूधसान हो रहा है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। दो दिन पूर्व क्षेत्रीय टीम ने चयनित भूमि की भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण किया था। मौके पर क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी उम...