रामगढ़, जून 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना की मौजा हेरमदगा के खाता संख्या 70 व प्लॉट संख्या 305 केशर हिंद भूमि पर जिला परिषद मद से विवाह भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम रामगढ़ को एक आवेदन देकर निर्माण कार्य का विरोध किया है। आवेदन में कहा गया है कि गोला डाक बंगला परिसर में जिला परिषद का अपना कई एकड़ भूमि खाली पड़ा हुआ है। इसके बाद भी केशर हिंद भूमि में विवाह भवन बनाया जाना न्यायोचित नहीं है। इससे पूर्व में उक्त जमीन पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने जमीन की मापी संसाधन केंद्र के निर्माण के लिए पत्रांक 1152 दिनांक 5/09/2019 के माध्यम से जमीन मांगी गई थी। लेकिन सीओ ने यह कहते हुए जमीन देने से मना कर दिया कि उक्त जमीन पर अनुमंडल पदाधिकारी के अनुमति के बिना कोई काम नहीं हो सकता है। ग्रामीणों ने सवा...